Gurugram News: चोरों ने शीशा तोड़के कृषि मंत्रालय के सचिव की कार से नगदी व लाखों का सामान लूटा

0
36

गुरुग्राम। सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में चोरों ने कृषि मंत्रालय के प्रभारी व्यक्ति की कार से किसी ने शीशा तोड़के बहुत सारा नगद और लाखों का अन्य सामान चुरा लिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी और केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पुरानी दिल्ली निवासी अंशुल गुप्ता ने कहा कि वे शनिवार गुड़गांव के लेजरवैली पार्क स्थित रूटस कैफे में सांय करीब आठ बजे आए थे और कार को पार्क कर दिया था। करीब सवा नौ बजे वापिस आ के उन्होंने देखा कि कार की पिछली खिड़की और पीछे का शीशा टूटा हुआ था। भारी पत्थर से चोरों ने कार का शीशा तोड़ दिया और कार की डिग्गी में रखा बहन दामिनी गुप्ता का सूटकेस लेकर फरार हो गए। करीब 25 हजार की नगदी, करीब सवा लाख रुपये का लैपटॉप व आई पैड, हेयर ड्रायर, हैंडबैग, कोच हैंडबैग, शूज, परफ्यूम, वॉच, 3 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित करीब चार लाख रुपये का सामान सूटकेस में था। केस दर्ज कर के पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here