CBI ने खुलवा लिया Sonali Phogat murder case का डिजिटल लॉकर, जल्द खुलेगा  राज मिले कई अहम सबूत

0
45

गोवा: भाजपा नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में हुई हत्या की जांच में सीबीआई हरियाणा के कई सफेदपोशों से पूछताछ करेगी। पिछले साल, सोनाली फोगाट के घर से सीबीआई की टीम ने इस हाई प्रोफाइल मामले में डिजिटल लॉकर बरामद किया था।

गोवा कोर्ट ने सीबीआई को डिजिटल लॉकर खोला है। इससे पहले, सुधीर सांगवान, जो हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त था, डिजिटल लॉकर का कोड नहीं बता रहा था। सीबीआई को इस लॉकर में ऐसे महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं जो इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस को हल कर सकते हैं।

गोवा में नशे की ओवरडोज के कारण हुई थी सोनाली की मौत   

बता दें कि बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की 23 अगस्त 2022 को गोवा में नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई थी। सोनाली फोगाट के परिवार का आरोप था कि उनकी हत्या की गई है। इस केस में कई लोगों के नाम सामने आने के बाद गृह मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी।

सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर सिंह को मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया। 2 साल बीत जाने के बाद भी सीबीआई ने इस महत्वपूर्ण मर्डर केस को हल नहीं किया है। सोनाली फोगाट के परिवार का दावा है कि सीबीआई इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि सीबीआई हमारे परिवार को कोई सूचना नहीं दे रही है। हमारी अनुपस्थिति में सोनाली फोगाट का डिजिटल लॉकर सीबीआई ने ले लिया। हम चाहते हैं कि डिजिटल लॉकर हमारी उपस्थिति में खुला होता। बकौल अमन पूनिया, सीबीआई सोनाली को न्याय नहीं दे पा रही है। अब हमारा परिवार सीबीआई हाईकोर्ट, मुंबई में अपील करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here