हरियाणा: JJP संगठन मजबूत करने में जुटी , 73 हलका प्रभारी और हलका अध्यक्ष के नाम किए घोषित

0
41

संगठन के पुनर्निर्माण के लिए जननायक जनता पार्टी ने दो हलका प्रभारी और 71 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं। इन नियुक्तियों की सूची को जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद जारी की गई। हलका अध्यक्ष अंबाला शहर में विवेक चौधरी, मुलाना में जगदीप सिंह गोला, नारायणगढ़ में नायब सिंह गुर्जर, भिवानी में प्रदीप गोयल, तोशाम में ऋषि फोगाट, बवानीखेड़ा में राजवीर सिंह तालू, लोहारू में राजकुमार ओबरा, दादरी में एडवोकेट राजेश कलकल और बाढ़डा में ऋषिपाल उमरावास हैं।
जेजेपी न्यूज़ के हलका अध्यक्ष फतेहाबाद में सुभाष गोरछिया, टोहाना में संदीप गिल समैण, गुरुग्राम में इंद्रपाल, पटौदी में नवीन जिला पार्षद, बादशाहपुर में सुरेंद्र कुमार टिकली, सोहना में दीपक कुमार डागर, हिसार में तरुण गोयल, आदमपुर में भरत सिंह बेनीवाल, उकलाना में अनिल बालकिया, नारनौंद में ईश्वर सिंघवा, हांसी में राजेंद्र सोरख
हलका अध्यक्ष के पद पर जींद में सुनील कंडेला, जुलाना में बिजेंद्र मलिक, सफीदों में अनिल दयानंद कुंडू, कैथल में संदीप गढ़ी, गुहला में हरपाल सिंह, करनाल में रामा मदान, नीलोखेड़ी में नरेश राणा, इंद्री में भीम मधान, घरौंडा में राजपाल कैमला, असंध में धर्मबीर पाढ़ा, थानेसर में होशियार सिंह किरमच, लाडवा में सरदार संदीप
हलका अध्यक्षों के रूप में महेंद्रगढ़ में रविंद्र गागड़वास, अटेली में नरेंद्र वेदू यादव, नारनौल में धर्मबीर यादव, नांगल चौधरी में वीरेंद्र दहिया, नूंह में आस मोहम्मद, पुन्हाना में आरिफ सरपंच, पलवल में प्रवीण डूडी, हथीन में सुखराम डागर, होडल में हेमराज गोराता, पानीपत सिटी में सोहन लाल बटला, पानीपत ग्रामीण में।पंचकूला में केसी भारद्वाज को हलका प्रभारी तथा दीपक गुर्जर को हलका अध्यक्ष बनाया गया हैं। कालका में हलका प्रभारी के पद पर सुरेश पाठक और हलका अध्यक्ष के पद पर मयंक लांबा होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here