हरियाणा: गुरुग्राम मे बिजली के तार से गला घोंटकर हत्या, डेड बॉडी को ड्रम में डाल नाले में फेंका

0
37

IMT मानेसर थाना क्षेत्र में एक युवक को बिजली के तार से गला घोंटकर मार डाला गया। मृत शरीर को ड्रम में डालकर नाले में डाल दिया गया। युवक का शव गांव के अलियर रेड लाइट से मारुति कंपनी के गेट नंबर एक की ओर जाने वाले नाले से मिला है। शव को थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम सेंटर भेजा है। हत्या का आरोप लगाकर जांच शुरू कर दी गई है।
IMT थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम कुछ लोगों ने नाले के पास एक ग्रीन बेल्ट में पेड़ों को काटने के दौरान नाले में नीले रंग का एक ड्रम देखा। इससे बहुत बदबू आती थी। काम करते हुए माली ने चरखी दादरी के सिक्योरिटी इंस्पेक्टर सोहन सिंह को उसकी जानकारी दी।
सोहन सिंह ने आईएमटी थाना पुलिस को बताया। एफएसएल, सीन ऑफ क्राइम टीम और थाना पुलिस ने ड्रम को नाले से निकालकर देखा, जिसमें साड़ी से बंधा हुआ एक युवक का शव था। बिजली के तार ने उसके गले को घोंटा। कपड़ों से कोई भी चीज ऐसी नहीं हुई, जिससे उसकी तुलना की जा सके।
उसका शव पोस्टमार्टम सेंटर में रखा गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज देखकर लोगों से पूछताछ की जाती है। IMT थाना प्रभारी ने कहा कि शव अभी पहचाना नहीं गया है। मामला जांच किया जा रहा है। हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। वारदात को जल्द ही पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here