दिल्ली : मुखर्जी नगर में नगर निगम ने उठाई कठोर स्टेप, सात स्टडी सेंटर किए सील

0
34

दिल्ली नगर निगम ने मुखर्जी नगर में तीसरी बार कोचिंग व सेल्फ स्टडी सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की। निगम की सिविल लाइंस जोन की टीम ने मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा और बंदा बहादुर मार्ग पर स्थित सात स्वयं अध्ययन केंद्रों को बंद कर दिया है।इन स्टडी सेंटर में विद्यार्थी पढ़ रहे थे जब निगम की टीम सीलिंग करने पहुंची। निगम के कामकाज के दौरान काफी समय तक अशांति कायम रही। दिल्ली नगर निगम ने फिर से फायर एनओसी के बिना चल रहे सेल्फ स्टडी सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की।बताया जाता है कि इन अध्ययन केंद्रों के संचालकों को पिछले महीने नोटिस भेजा गया था और उनसे उत्तर मांगा गया था। इन पर अब कार्रवाई की गई है। निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा रोड के अलावा बंदा बहादुर रोड, पास के दुर्गा अस्पताल के आसपास सात अध्ययन केंद्रों को बंद कर दिया गया है।सीलिंग से पहले बहुत से स्टडी सेंटरों में बहुत से विद्यार्थी अध्ययन कर रहे थे। जब सेंटर को खाली करने का आदेश दिया गया, तो काफी देर तक विवाद हुआ। तीन विद्यार्थियों की ओल्ड राजेंद्र नगर के स्टडी सेंटर में मौत की घटना के बाद नगर निगम ने मुखर्जी नगर क्षेत्र में तीसरी बार सीलिंग की कार्रवाई की।29 जुलाई को, निगम ने वर्धमान माल के बेसमेंट में स्थित दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को बंद कर दिया था। 14 अगस्त को, निगम ने संस्कृति आइएएस कोचिंग सेंटर, जौहर गांव की परमानंद कॉलोनी, इंदिरा विकास कॉलोनी और मुंशीराम कॉलोनी में तीन सेल्फ स्टडी सेंटर को बंद कर दिया।पिछले कुछ समय से अवैध पीजी होम और कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। पिछले कुछ दिनों में नगर निगम ने लगभग तीस पीजी होम संचालकों को नोटिस भेजा था। एक अधिकारी ने बताया कि पीजी होम के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here