प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) : टीएलएम मशीन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

0
33

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के लखपेड़ा बाजार में टीएलएम बाइक की चपेट में आने से कार सवार एक बालक की मौत हो गई। घटना के बाद गांव के लोगों ने हंगामा किया. मासूम बच्चे की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर बाबागंज हीरागंज मार्ग जाम कर दिया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। लखपेड़ा बाजार में गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है। सड़क बनाने में काफी मशीनरी का भी इस्तेमाल किया गया.

रविवार को एक टीएलएम बाइक ने बाइक से गुजर रही बालिका अनूप पटेल (13 वर्ष) को टक्कर मार दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, उसकी मौत हो गई। इससे लोग नाराज हो गये. घटना के बाद सड़क पर तैनात अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। स्वर्गीय अनूप पटेल का बेटा राजेंद्र संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नयापुरवा कोटा भवानीगंज का रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने शव रखकर जाम लगा दिया. इससे यातायात रुक गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here