बिलासपुर (हरियाणा) : फ्लाईओवर का काम बंद होने का विरोध मे महापंचायत, 108 गांव के लोगों ने की रैली

0
17

रविवार को 108 गांवों ने बिलासपुर फ्लाईओवर का कार्य बंद होने के खिलाफ महापंचायत की। बिलासपुर मंदिर के प्रांगण में पंचायत भोड़ा कला बावनी ने इसका आयोजन किया था। महापंचायत में पटौदी सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता, तावडू, सोहना और मानेसर के ग्रामीणों और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी पहुंचे। एसडीएम दर्शन सिंह और विभागीय अधिकारियों ने कहा कि आठ सितंबर से पहले दोनों तरफ तीन-तीन सर्विस लाइन बनाकर जाम को दूर करेंगे।लोगों की दो दशक की मांग के बाद सरकार ने दस साल पहले इस फ्लाईओवर को बनाने की घोषणा की थी, लेकिन यह काम नहीं हुआ। रोड पर होडल कुलाना रोड क्रासिंग भी समाप्त हो गई। पचगांव में नितिन गडकरी ने भी घोषणा की कि अक्टूबर 2024 तक तैयार होना चाहिए। किंतु दो वर्ष से शुरू हुआ यह काम कछुआ चाल में चला गया और अंततः बंद कर दिया गया। साथ ही, बहुत कम चौड़ा सर्विस लेन खराब हो गया है।इससे दिन भर यहां जाम लगा रहता है। इस जाम से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चलने वाले लोग बहुत परेशान होते हैं। क्षेत्र के सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी भी इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन किसी को भी इतनी बड़ी समस्या नहीं दिखाई देती।महापंचायत में लोगों ने कहा कि एनएचएआई का यह मार्ग 450 फुट चौड़ा है, लेकिन दोनों ओर अतिक्रमण होने से मार्ग संकरा हो गया है। मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव ने आकर लोगों की बात सुनी और महापंचायत के सदस्यों ने उन्हें ज्ञापन दिया। झाड़सा 360 की महापंचायत को बुला दिया जाएगा अगर वादा पूरा नहीं हुआ।ये रहा लोगोंका मांगे — प्रशासन अविलंब अवैध कब्जे हटवा कर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों तरफ चार-चार लेन का सर्विस रोड बनाए।बिलासपुर चौक के पास ही होडल कुलाना रोड के कट दिए जाएं।बिलासपुर चौक पर पैदल यात्रियों के लिए फुट ओवरब्रिज बनाया जाए। फ्लाईओवर का बंद पड़ा निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए। तावडू रोड पर हमेशा भरे रहने वाले पानी की निकासी की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए।राठीवास मोड पर अंडरपास बनाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here