हरियाणा : सोनीपत मे युवक को शराब की बोतल मारकर किया कत्ल, अभद्र भाषा को लेकर हुयाथा झगड़ा

0
39

सोनीपत के गांव बागडू में रविवार देर रात शराब ठेके के बाहर एक छोटे से विवाद के बाद तीन बदमाशों ने एक ग्रामीण की गर्दन पर शराब की बोतल से हमला कर उसे मार डाला। हमलावरों ने ग्रामीण के साथी को भी मार डाला। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकले। घायल व्यक्ति अस्पताल में उपचार प्राप्त कर रहा है। हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है।जितेंद्र, एक गांव बागडू निवासी, ने सदर थाना पुलिस को बताया कि वह रविवार देर रात 11 बजे अपने साथी नरेश उर्फ नेशी के साथ गांव के अड्डा पर गया था। गांव के सोमबीर (पेटला) और धनपत अड्डे के बाहर शराब पी रहे थे। प्राण, उनका साथी, भी उनके साथ था। तब सोमबीर और नरेश ने अभद्र भाषा में बोलने को लेकर बहस की। उन्होंने दोनों को बचाया।थोड़ी देर बाद सोमबीर, उसके साथी कर्मबीर और धनपत ने नरेश और उन पर शराब की बोतल या किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। सोमबीर ने नरेश की गर्दन काट दी। जितेन्द्र ने बताया कि आरोपियों ने उनके सिर पर भी वार किए और जान से मारने की धमकी दी। जो उसे चोट लगी। हमलावर वारदात को अंजाम देकर स्थान से भाग गए।जितेंद्र को मामले का पता लगने पर उसके परिवार ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी करण सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की एक टीम को बुला लिया है, जो सबूत जुटाने के लिए गया है। पुलिस टीम हमलावर खोज रही है। शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।परिजनों ने बताया कि नरेश उर्फ नेशी हरियाणा कौशल रोजगार के तहत सिंचाई विभाग में कार्यरत है। वह रात को घर से बाहर घूमने को निकले थे। तभी उनके साथ यह वारदात हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here