Northern Railway: फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन अब हुआ तापेश्वरनाथ धाम; उत्तर रेलवे के आठ स्टशेनों के बदले नाम

0
41

लखनऊ: उत्तर रेलवे के आठ स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। जायस स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम किया गया है।

उत्तर रेलवे का फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन अब तापेश्वरनाथ धाम स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने लखनऊ मंडल में आने आठ स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। जिनकी सूची भी जारी कर दी गई है। नए नाम शहीद और धार्मिक स्थलों के नाम पर रखे गए हैं।

फुर्सतगंज के अलावा जिन और स्टेशनों के नाम बदले गए हैं उनमें कासिमपुर हाल्ट का नाम जायस सिटी, जायस का नाम गुरु गोरखनाथ धाम, मिश्ररौली का मां कालिकान धाम, बनी का स्वामी परमहंस, निहालगढ़ का महाराजा बिजली पासी, अकबरगंज का मां आहोरवा भवानी धाम और वारिसगंज हाल्ट अमर शहीद भाले किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here