मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) : एक दूधवाले के नाम पर हुआ 184 करोड़ रुपये का कारोबार, जब जीएसटी टीम पहुंची तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई

0
42

रतनपुरी के बड़सू गांव के एक युवक के नाम पर कुछ लोगों ने फर्जी कारोबार खड़ा कर 184 करोड़ रुपये का लेनदेन कर लिया। युवक ने थाने जाकर पुलिस को इसके बारे में बताया। एयरपोर्ट सेवा के लिए खाते में 1750 रुपये जमा कराए गए। बाद में युवक के नाम पर 184 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया.

बारसू निवासी दूधिये अश्वनी ने पुलिस को बताया कि कई दिन पहले ज्योति नाम की लड़की ने उसके मोबाइल पर फोन किया। उसने एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने की बात कही। उसने जाहिद के नाम से बने खाते में 1750 रुपये जमा करा दिए। उसने पैसे भेज दिए, उसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ।

अब जीएसटी अधिकारी उनके घर पहुंचे और कहा कि उनके नाम पर 184 रुपये का लेनदेन किया गया है. उन्होंने अधिकारियों को सच्चाई बताई. इसके बाद जत्था वापस लौट गया. अधिकारियों ने उन्हें यह भी बताया कि उन्हें पुलिस बल में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था।

पुलिस ने बताया कि किसी ने युवक के नाम पर कंपनी बनाकर धोखाधड़ी की है कि वह बिजनेस करता है और टैक्स नहीं देता. जीएसटी टीम मामले की सक्रियता से जांच कर रही है. पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया. जीएसटी के अलावा पुलिस टीम भी मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित के पिता अशोक ने कहा कि वह दूध दुहता था और उसका नाम फर्जी था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here