हरियाणा : करनाल में प्रेग्नेंट महिला की संदिग्ध हालत में मौत, मायका पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप

0
32

ममता करनाल के इंद्री के चौगामा गांव में संदिग्ध हालात में मर गई। ममता को पांच महीने का गर्भ था। ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया। वहीं, परिजनों की शिकायत पर पति सहित ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज किया गया है।करनाल के प्योंत गांव की रहने वाली मृतका की मां रामरती ने पुलिस को शिकायत दी है कि 2014 में उसकी बेटी ममता की शादी चौगामा गांव के राजकुमार उर्फ राजू से हुई थी। मेरा दामाद मेरी बेटी से मारपीट करता था।मृतका की मां ने बताया कि मेरी बेटी मारपीट और विवादों के कारण कई बार घर (प्योंत) आती थी, और 29 अगस्त को भी घर से बाहर आई थी। ममता की सास शान्तिदेवी, नन्दकृष्णा, सन्तोष, मुन्नी और जेठकृष्ण और जेठानी सब उसे परेशान करते थे। मेरी बेटी को कल रात मारपीट करके मार डाला गया। एफएसएल टीम भी बुला ली गई थी जब सूचना मिली। पुलिस ने शव को गली में चारपाई पर पड़ा हुआ पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here