दिल्ली : शराब नीति घोटाला, अरविंद केजरीवाल की केस मे अदालत 11 सितंबर तक बढ़ाई हिरासत की तिथि

0
25

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झटका लगा है। दिल्ली सीएम की न्यायिक हिरासत मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 11 सितंबर तक बढ़ा दी है। केजरीवाल के अधिवक्ता ने इस दौरान उनकी जमानत बढ़ाने का विरोध किया। सीबीआई का चौथा आरोपपत्र भी अदालत ने देखा है।दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज मंगलवार को खत्म हो गई। यहां से सीबीआई की मांग पर दिल्ली सीएम की न्यायिक हिरासत 11 सितंबर तक बढ़ा दी गई। केजरीवाल के अधिवक्ता ने इस दौरान उनकी जमानत बढ़ाने का विरोध किया।राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई का चौथा आरोपपत्र भी स्वीकार किया है। सीबीआई ने पूरा आरोपपत्र अरविंद केजरीवाल, दुर्गेश पाठक, विनोद चौहान, आशीष माथुर और सरथ रेड्डी के खिलाफ दाखिल किया है। पांचों आरोपितों को अदालत ने पेशी का समन जारी किया है। मामला विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here