दिल्ली : यूनिवर्सिटी में 27 सितंबर को होंगे छात्र संघ के चुनाव, 28 को निकलेंगे रिजल्ट

0
34

27 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (डूसू) का चुनाव होगा। सोमवार को डूसू के सेंट्रल काउंसिल के चुनावों का शेड्यूल घोषित किया गया था। 28 सितंबर, चुनाव के अगले दिन, ही वोटों की गिनती और परिणामों की घोषणा होगी। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव में नामांकन 17 सितंबर को किए जा सकेंगे।नए सेशन के छह से आठ सप्ताह के बीच हर साल डूसू चुनाव होता है। चुनाव का शेड्यूल सोमवार को डीयू के रजिस्ट्रार प्रो विकास गुप्ता ने जारी किया। 17 सितंबर दोपहर बाद 3 बजे तक, शेड्यूल के हिसाब से 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और ऐफिडेविट के साथ नॉमिनेशन फाइल किए जा सकेंगे। डूसू के लिए नॉमिनेशन पेपर चीफ इलेक्शन ऑफिसर के कार्यालय में फाइल किए जाएंगे। डीयू की वेबसाइट (du.ac.in) से ये लेख डाउनलोड किए जा सकेंगे। डूसू की सेंट्रल काउंसिल के लिए विभागों और कॉलेजों में नॉमिनेशन पेपर्स वहीं भेजे जाएंगे। सेंट्रल काउंसिल के सदस्यों के चुनाव के लिए नॉमिनेशन पेपर्स कॉलेज या विभाग में ही प्राप्त होंगे।17 सितंबर को ही नॉमिनेशन पेपर्स की स्क्रूटनी 3:15 बजे तक शुरू हो जाएगी। शाम 6 बजे नॉमिनेट किए गए कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी। 18 सितंबर दोपहर 12 बजे तक नॉमिनेशन वापस लिए जा सकेंगे। कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट का ऐलान 18 सितंबर की शाम 5 बजे कर दिया जाएगा।27 सितंबर को चुनाव होंगे। विद्यार्थी मॉर्निंग कॉलेजों में सुबह 8:30 बजे से दोपहर बाद 1 बजे तक वोट डाल सकते हैं, जबकि ईवनिंग कॉलेजों में विद्यार्थी 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक वोट डाल सकते हैं। 28 सितंबर को मतगणना पुलिस लाइन में होगी। डीयू के रजिस्ट्रार प्रो. विकास गुप्ता ने चुनाव को लेकर सभी डीयू वेबसाइटों से कोड ऑफ कंडक्ट, डूसू संविधान और डिफेसमेंट एक्ट की जानकारी प्राप्त करने का आह्वान किया है। नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के ऑर्डर और डिफेसमेंट एक्ट के बारे में भी कैंडिडेट्स को बताया गया है, जो दीवारों और सार्वजनिक संपत्ति को चुनाव के दौरान पैम्फलेट-पोस्टर से धोखा नहीं देगा।पिछले साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष सहित केंद्रीय पैनल के तीन पदों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here