इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर रविवार और भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल 29 अक्टूबर से लागू होगा। इंदौर से जहां 12 से ज्यादा फ्लाइट के समय में 20 मिनट तक का फेरबदल होगा। वहीं वाराणसी और सूरत के लिए दोनों फ्लाइट बंद हो जाएगी। शारजाह की फ्लाइट 15 मिनट पहले रवाना होगी। कुछ फ्लाइट के दिन बदलेंगे। वहीं भोपाल को कुछ नई फ्लाइट्स की सौगात मिलेगी। नए विंटर शेड्यूल में इंदौर को भी चेन्नई, जयपुर और पुणे के लिए 4 नई फ्लाइट मिली हैं। इसके बाद इंदौर आने-जाने वाली फ्लाइटों की संख्या बढ़कर 90 हो जाएगी। पुणे और चेन्नई के लिए फ्लाइट 28 अक्टूबर यानी सोमवार से शुरू होगी। इंदौर से जयपुर के लिए तीसरी, इंदौर से पुणे और चेन्नई के लिए दूसरी और इंदौर से दिल्ली के लिए आठवीं नई फ्लाइट शुरू होगी। इन चारों ही शहर के लिए फ्लाइट दिवाली के पहले शुरू हो जाएगी। जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा।
इधर, भोपाल से भी यात्रियों को कई शहरों के लिए सीधी उड़ानों की सौगात मिलने जा रही है। जहां वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, प्रयागराज, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, रायपुर जैसे शहरों के लिए अभी प्रतिदिन 32 उड़ानों का मूवमेंट हो रहा है। आने वाले विंटर शेड्यूल में 46 उड़ानों का मूवमेंट शुरू हो जाएगा।
दरअसल, राजाभोज एयरपोर्ट से इंडिगो कम्पनी विंटर शेड्यूल में पुणे, गोवा और कोलकाता के लिए डेली फ्लाइट्स प्रारंभ करने जा रही है। कम्पनी 27 अक्टूबर से पुणे उड़ान शुरू करने का शेड्यूल जारी कर चुकी है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। वहीं कोलकाता और गोवा के लिए भी उड़ान की बुकिंग भी जल्द शुरू होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस भी दिसंबर से अपना संचालन प्रारंभ करेगी। जो की प्रतिदिन 4 सेक्टर मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान प्रारंभ करने जा रही है। मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद के लिए 15 दिसंबर और दिल्ली के लिए 15 जनवरी से उड़ान शुरू होगी।