हरियाणा : चुनाव से आगे ED का बड़ा न्यूज़ , 834 करोड़ की संपत्ति कुर्क दिल्ली व गुरुग्राम में,हुड्डा का भी आया नाम

0
39

ED ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान काफी कार्रवाई की है। ED ने मेसर्स ईमार इंडिया लिमिटेड (EMAAR) और MGf Development Limited सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 834 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। ये संपत्ति दिल्ली और गुरुग्राम में 20 गांवों में है। सूत्रों के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का नाम भी कुछ संपत्ति में है। ईएमआर-MGF ने हुड्डा और डीटीसीपी त्रिलोक चंद गुप्ता के साथ मिलकर सस्ते दामों पर जमीन हथिया ली थी, जिससे लोगों और सरकार दोनों को नुकसान हुआ था।ED ने 401.65479 एकड़ में EMAAR की 501.13 करोड़ रुपए और MGF की 332.69 करोड़ रुपए कीमत की अचल संपत्ति कुर्क की है। DTCP से मिले सेक्टर-65 और 66 में आवासीय प्लॉट कॉलोनी के लिए दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here